15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा ग्लोबल ब्रिवरेज का लाभ बढ़ा

नयी दिल्ली: टाटा ग्लोबल ब्रेवरेज लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा आज 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 43.68 प्रतिशत बढ़कर 111.63 करोड़ रुपये हो गया। इसका कारण विभिन्न व्यवसाय खंड में भारी वृद्धि तथा लागत को कम करने के लिये किये गये उपाय हैं. टाटा ग्लोबल ब्रेवरेज लिमिटेड (टीजीबीएल) ने एक बयान में कहा कि […]

नयी दिल्ली: टाटा ग्लोबल ब्रेवरेज लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा आज 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 43.68 प्रतिशत बढ़कर 111.63 करोड़ रुपये हो गया। इसका कारण विभिन्न व्यवसाय खंड में भारी वृद्धि तथा लागत को कम करने के लिये किये गये उपाय हैं. टाटा ग्लोबल ब्रेवरेज लिमिटेड (टीजीबीएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पूर्व वित्तवर्ष की समान अवधि में 77.69 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अजिर्त किया था.

पहली तिमाही में कंपनी की परिचालन से कुल आय बढ़कर 1,813.46 करोड़ रुपये हो गयी जो आय पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,725.10 करोड़ रुपये थी.टाटा ग्लोबल ब्रेवरेज के प्रबंध निदेशक और सीईओ हरीश भट्ट ने कहा, बेहद प्रतिस्पर्धी वैश्विक बाजार में हमें सतत वृद्धि की सूचना देते हुए खुशी हो रही है. विभिन्न महाद्वीपों में विकास का रख बिल्कुल अलग अलग रहा है जहां यूरोप सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण माहौल दे रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी टेटले, टाटा टी, एट ओ क्लाक कॉफी, टाटा वाटर प्लस और हिमालयन वाटर सहित मजबूत ब्रांडों के लिए निवेश करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें