मुंबई: ग्राहकों की सेवा में सुधार के मकसद से रिजर्व बैंक ने बैंकों से एटीम में नकदी न होने की स्थिति इस बारे में सूचना पहले से देने को कहा है ताकि ग्राहक को एटीएम से पैसा निकालने से पहले इस बारे में जानकारी हो जाए.
रिजर्व बैंक ने अधिसूचना में कहा, एटीएम में नकदी न होने की स्थिति में ग्राहक के लेन-देन शुरु करने से पहले इस बारे में सूचना एटीएम से मिल जानी चाहिए. इस प्रकार की सूचना एटीएम के स्क्रीन या किसी अन्य रुप में दी जा सकती है. अधिसूचना के अनुसार बैंकों को परिसर में एटीएम आईडी के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए कि ताकि ग्राहक शिकायत या सुझाव देते समय इसका जिक्र कर सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.