एनपीए के कारण संकट का जोखिम नहीं : राजन
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली के समक्ष फंसे कर्ज या एनपीए के कारण संकट का कोई जोखिम नहीं है. उन्होंने कहा कि एनपीए मुख्य रुप से सार्वजनिक बैंकों में है और उन्हें सरकार का समर्थन प्राप्त है. राजन ने एक टीवी पर साक्षात्कार में […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली के समक्ष फंसे कर्ज या एनपीए के कारण संकट का कोई जोखिम नहीं है.
उन्होंने कहा कि एनपीए मुख्य रुप से सार्वजनिक बैंकों में है और उन्हें सरकार का समर्थन प्राप्त है. राजन ने एक टीवी पर साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि प्रणाली में फंसे कर्ज के कारण संकट का कोई जोखिम है. इसकी एक वजह भी है.
कि एनपीए मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों में है जिन्हें सरकार का पूरा समर्थन होता है. उन्होंने कहा कि गैर निष्पादित आस्तियां बैंकों पर भारी नहीं पडेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.