सेंसेक्स में पांचवें दिन की गिरावट, 15 दिनों के निचले स्तर पर

मुंबई : वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रख के बीच बिजली, रीयल्टी आदि शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज पांचवें दिन भी जारी रही जहां सेंसेकस 32.14 अंक टूटकर 28,850.97 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 28,912.38 अंक पर खुला. दोपहर में यह लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 11:00 AM
मुंबई : वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रख के बीच बिजली, रीयल्टी आदि शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज पांचवें दिन भी जारी रही जहां सेंसेकस 32.14 अंक टूटकर 28,850.97 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 28,912.38 अंक पर खुला. दोपहर में यह लगभग 395 अंक उछलकर कर 29,277.83 अंक की उंचाई को छू गया.
हालांकि बाद में मुनाफा वसूली के चलते यह 28,753.29 अंक तक लुढकने के बाद अंतत: 28,850.97 अंक पर बंद हुआ जो कि कल की तुलना में 32.14 अंक नीचे रहा. बीते पांच सत्रों में सेंसेक्स 830.80 अंक या लगभग 2.8 प्रतिशत टूटा. गुरुवार को यह 20 जनवरी 2015 (28,784.67 अंक) के बाद के निम्नतम स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंक टूटकर 8,711.70 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान यह 8683.65 और 8,838.45 अंक के बीच रहा. बिकवाली दबाव के कारण टाटा पावर, सेसा स्टरलाइट, भेल, ओएनजीसी, एमएंडएम, सिप्ला, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, गेल तथा हिंडाल्को के शेयर नुकसान के साथ बंद हुये.
सेंसेक्स और निफ्टी के शुरुआती कारोबार में हल्की कमजोरी आने के बाद दिन के पौने ग्यारह बजे तक बाजार में अच्छी खासी मजबूती आ गयी है. इस समय तक सेंसेक्स 120 अंक की मजबूती के साथ एक बार फिर 29 हजार के आंकड़े को पार कर 29003 अंक पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 26 अंक की मजबूती के साथ 8749 अंक पर कारोबार कर रहा है. दोनों महत्वपूर्ण शेयरों में इस समय एक तिहाई अंक की मजबूती दिख रही है.
आज के कारोबारी सत्र में मिड कैप व स्मॉल कैप शेयरों में तेजी से कारोबार हो रहा है. बाजार में आज रियल्टी, हेल्थकेयर शेयर पॉजिटिव कारोबार कर रहे हैं. जबकि कंज्यूमर ड्यरेबल, मैटल, पॉवर, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. बीएसइ में आज पीपावेव, जूबिलेंट, रेमंड, क्यूब, एफआरएल टॉप गेनर बन कर उभरे हैं. जबकि केइसी, आउरोफार्मा, यूको बैंक, रसोइया, आरटीएन पॉवर टॉप लूजर बन कर उभरे हैं.
वहीं, निफ्टी पर बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचसीएल टेक व एशियन पेंट टॉप गेनर बन कर उभरे हैं, जबकि टाटा पॉवर, केर्न, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और डीएलएफ जैसे शेयर टॉप लूजर बन कर उभरे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version