गोदरेज कंज्यूमर का शुद्ध लाभ 34.63 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली : रोजमर्रा की जरुरत की चीजें बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2014 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 34.63 प्रतिशत बढकर 263.57 करोड रुपये पहुंच गया. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 2:23 PM
नयी दिल्ली : रोजमर्रा की जरुरत की चीजें बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2014 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 34.63 प्रतिशत बढकर 263.57 करोड रुपये पहुंच गया.
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 195.77 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था.
आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री 12.47 प्रतिशत बढकर 2,225.82 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,978.88 करोड़ रुपये थी.
जीसीपीएल ने वर्ष 2014.15 के लिए एक रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है. कंपनी के निष्पादन के बारे में गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने कहा, कुछ तिमाहियों के दौरान सुस्त कारोबार के बाद 2014.15 की तीसरी तिमाही में भारत में उपभोक्ता मांग में धीरे-धीरे सुधार दिखना शुरु हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version