25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक संकेतों के बीच मौसमी मांग बढने से सोना-चांदी मजबूत

नयी दिल्ली : मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की पुन: लिवाली के चलते गत दो दिन की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 210 रुपये की तेजी के साथ 28300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गये. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने […]

नयी दिल्ली : मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की पुन: लिवाली के चलते गत दो दिन की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 210 रुपये की तेजी के साथ 28300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गये. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने से चांदी के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 38600 रुपये किलो हो गये.

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक तेजी के बीच शादी विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिये आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की ताजा लिवाली के चलते सोना-चांदी की कीमतों में तेजी आई. सिंगापुर में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1274.18 डालर प्रति औंस रहे.

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 210 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28300 और 28100 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर रहे. चांदी तैयार के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 38600 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 540 से चढकर 38565 रुपये किलो बंद हुये.

सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 63000:64000 रुपये प्रति सैकडा पर बंद हुये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें