नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) 19 फरवरी को नये कोष प्रबंधकों को नियुक्त कर सकता है. उनकी नियुक्ति एक अप्रैल से तीन साल के लिये होगी. ईपीएफओ ने पिछले महीने तकनीक के साथ-साथ वित्तीय बोलियों के आधार पर छह कोष प्रबंधकों एचएसबीसी एएमसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप, रिलायंस कैपिटल एएमसी, बिडला सन लाइफ एएमसी तथा यूटीआई एएमसी. को छांटा है.
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ‘सीबीटी की 206वीं बैठक 19 फरवरी को होनी है.’ एक सूत्र ने कहा, ‘श्रम मंत्री की अध्यक्षता में सीबीटी की बैठक में छांटे गये कोष प्रबंधकों पर विचार किया जा सकता है और इनमें से एक अप्रैल से तीन साल के लिये नियुक्ति की मंजूरी दी जा सकती है.’ छह कंपनियों को शुरुआती तकनीकी और वित्तीय बोलियों के आधार पर छांटा गया है.
जहां तकनीकी बोली नौ जनवरी को खुली वहीं वित्तीय बोली 20 जनवरी को खुली. स्टेट बैंक ने भी आवेदन किया था लेकिन उसे पहले ही कोष प्रबंधक नामित कर दिया गया है इसलिये बैंक को बोली प्रक्रिया में भाग लेने की जरुरत नहीं पडी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.