नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई विकास बैंक से भारत के रेलवे क्षेत्र के विकास पर विशेष रूप से ध्यान देने और उसकी ऐसी परियोजनाओं को पूरा करने में सहयोग देने का आग्रह किया जिसका असर सभी को नजर आए. उन्होंने उनसे आज मिलने आए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष टेकहिको नकाओ से यह बात कही.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने नकाओ से कहा, ‘एडीबी को भारत के रेलवे क्षेत्र पर विशेष रूप से अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए और व्यापक बदलाव वाली ऐसी परियोजना को पूरा करना चाहिए जिसका असर सभी को नजर आए.’ उन्होंने सुझाव दिया कि एडीबी एक रेलवे स्टेशन का जिम्मा उठा कर उसे विश्वस्तरीय बना सकता है.
रेलवे इसके बाद इस तरह की अन्य परियोजनाओं को क्रियान्वित कर सकती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एडीबी को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी वाली कई और परियोजनाओं को भी बढावा देना चाहिए. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में 1.4 अरब डॉलर की बडी राशि का एडीबी की ओर से वितरण करने के लिए नकाओ की सराहना की.
यह राशि भारत की परियोजनाओं के लिए वर्ष 2013 में मुहैया करायी गयी रकम से 40 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने अगस्त, 2014 में नकाओ के साथ हुई अपनी पिछली बैठक के बाद सरकार द्वारा उठाये गए विभिन्न कदमों का भी जिक्र किया.
इन कदमों में प्रधानमंत्री जन धन योजना एवं एलपीजी सब्सिडी के नकद हस्तांतरण के अलावा मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया एवं स्वच्छ भारत जैसी पहलों का शुभारंभ भी शामिल है. एडीबी के अध्यक्ष ने इन कदमों के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.