भइया के लिए बेन टेन व डोरेमॉनवाली राखी
जमाने से साथ सब कुछ बदला. सभी चीजें खूबसूरत और आकर्षक हो गयीं. अब भाइयों की कलाई पर बांधी जाने वाली राखियों का भी रूप बदल गया है. बड़े-बड़े, दो, तीन और चार तल्ले वाली चमकीली राखियों की जगह अब फैशनेबल छोटी-छोटी राखियों ने ले ली है. राखी से लगभग ढाई हफ्ते पहले ही राखी […]
जमाने से साथ सब कुछ बदला. सभी चीजें खूबसूरत और आकर्षक हो गयीं. अब भाइयों की कलाई पर बांधी जाने वाली राखियों का भी रूप बदल गया है. बड़े-बड़े, दो, तीन और चार तल्ले वाली चमकीली राखियों की जगह अब फैशनेबल छोटी-छोटी राखियों ने ले ली है.
राखी से लगभग ढाई हफ्ते पहले ही राखी का मार्केट सज चुका है. रंग-बिरंगे, वेलवेट, रेशम, जरी, सितारे, कुंदन और मोतियों वाली राखियां लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.
बच्चों के लिए मिल रही टॉयवाली राखी
मार्केट में बच्चों के लिए राखियों का लंबी रेंज है. बच्चों के लिए तीन तरह की राखी है.
बड़ों के लिए राखी
बड़े भाइयों और बड़े लोगों के लिए रेशम और रक्षा सूत्र से बनी राखियां ही मार्केट में ज्यादा देखने को मिल रही हैं. सितारे, कुंदर और जरी वाली राखियां भाइयों की कलाई की शोभा बढ़ायेंगे. रक्षा सूत्र वाली राखियां हल्की हो ज्यादा नग जड़ीत है, जो देखने काफी अच्छी लगती हैं. यह राखियों पर ओम, स्वास्तिक, साई बाबा, कृष्ण जी, गणोश जी की प्रतिमाएं जरी से बनायी गयी हैं. यह सभी राखियां की कीमत 10 रुपये से 200 रुपये तक की है.
छायी है ननद और भाभी वाली राखी
मार्केट में ननद भाभी वाली राखी भी मौजूद है. हाथों में चूड़ी की तरह रहते हैं, जिसमें कलगी की तरह डिजाइन वाली छतरी रहती है. वेलवेट, रेशम, मोती और जरी से सजी होती हैं. यह राखी ननद भाभी एक दूसरे को बांधती हैं. बहने भी एक दूसरे को यह राखी बांधती हैं. इन राखियों की कीमत 40 से 200 रुपये तक है.
बैंड राखी- बच्चों के लिए बैंड वाली राखी आयी है. इसमें घड़ी की तरह गोल डायल लगा है, जिसके ऊपर सभी काटरून कैरेक्टर्स बने हैं. बेन-टेन, छोटा भीम, कृष्णा, डोरेमॉन, टॉम एंड जेरी, इत्यादि कैरेक्टर बने हैं. बैंड में लगे डायल में चिप लगा है, एक बैटरी और लाइट लगायी गयी है. एक बटन को दबाने से वह लाइट्स जलने लगती हैं. यह राखियां 50 रुपये की हैं.
सॉफ्ट टॉय राखी- बहुत छोटे बच्चों के लिए सॉफ्ट टॉय राखियां मौजूद हैं. टॉय में एंग्री बर्ड, गंगनम स्टाइल दिखाते हुए पीएसवाइ, फू इत्यादि से सजाया गया है. यह राखियां 30 रुपये की हैं.
व्हीसलवाली राखी- अलग अलग रंगों में प्लास्टिक से बनी टॉय राखियां जिसमें रेशम की डोरी लगी है. वह टॉय असल वे व्हीसल है, जो बच्चों के सबसे ज्यादा पसंद है. राखी 30 रुपये की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.