9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स में छठे दिन भी गिरावट, 133 अंक लुढककर 28,718 अंक पर, निफ्टी भी सुस्‍त

मुंबई : दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले निवेशकों में सतर्क रुख तथा प्रमुख कंपनियों के कमजोर परिणामों के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट आज छठे दिन भी जारी रही जहां सेंसेक्स 133.06 अंक और टूटा. सेंसेक्स में इस सप्ताह कुल मिला कर 465 अंक की गिरावट दर्ज की गयी जो दो माह की […]

मुंबई : दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले निवेशकों में सतर्क रुख तथा प्रमुख कंपनियों के कमजोर परिणामों के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट आज छठे दिन भी जारी रही जहां सेंसेक्स 133.06 अंक और टूटा. सेंसेक्स में इस सप्ताह कुल मिला कर 465 अंक की गिरावट दर्ज की गयी जो दो माह की सबसे बडी साप्ताहिक गिरावट है.
आज वाहन, हेल्थकेयर, बैंकिंग, पावर, तेल एवं गैस, टिकाउ उपभोक्ता सामान खंड के शेयरों में बिकवाली दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स सुबह 28,892.21 अंक पर सकारात्मक खुला. कारोबार के दौरान यह 28,647.14 अंक तक गिरने के बाद अंतत: 133.06 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 28,717.91 अंक पर बंद हुआ. इस तरह से लगातार छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 963.86 अंक टूट चुका है.
सप्‍ताह के दौरान सेंसेक्स 465.04 अंक टूटा. इस तरह से 12 दिसंबर 2014 के बाद इसमें यह सबसे बडी साप्ताहिक गिरावट है जब यह 1,107.42 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 50.65 अंक टूटकर 8,661.05 अंक पर बंद हुआ.
बिकवाली दबाव के कारण टाटा मोटर्स, भेल, सन फार्मा, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा पावर, सीआईएल, ओएनजीसी, आरआईएल तथा सिप्ला का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल 72.43 करोड रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी.
भारतीय शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह के सवा दस बजे सेंसेक्स 27 अंक गिर कर 28823 अंक पर कारोबार कर रहाहै, जबकि निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 8696 अंक पर कारोबार कर रहा है. आज के आरंभिक कारोबारी सत्र में ऑटो और पॉवर शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह से बाजार लगातार दबाव में दिख रहा है. सेंसेक्स के मिड कैप और स्मॉल कैप दबाव में दिख रहे हैं, जबकि दूसरे सूचकांक हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
आज के आरंभिक कारोबारी सत्र में पीएमसी फिनांस, गोदरेज, एचडीआइएल, आइआरबी सेंसेक्स पर टॉप गेनर बन कर उभरे. जबकि पीटीसी, टाटा मोटर, रसोया, कॉरपोरेशन बैंक और देना बैंक टॉप लूजर बने हैं. जबकि निफ्टी पर केर्न, एसएसएलटी, सिप्ला, एचडीएफसी, इन्फोसिस टॉप गेनर बन कर उभरे हैं. जबकि टाटा मोटर, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल महिंद्रा एंड महिंद्रा व जिंदल स्टील टॉप लूजर बने हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें