17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा उत्पादन क्षेत्र में जल्‍द होगा सुधार : पर्रिकर

पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सुधार उपायों की घोषणा अगले कुछ महीनों में की जाएगी. उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा यहां आयोजित गोवा निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘जब हमने गोवा में कार्यभार संभाला था, राज्य का औद्योगिक परिदृश्य नकारात्मक था क्योंकि […]

पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सुधार उपायों की घोषणा अगले कुछ महीनों में की जाएगी. उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा यहां आयोजित गोवा निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘जब हमने गोवा में कार्यभार संभाला था, राज्य का औद्योगिक परिदृश्य नकारात्मक था क्योंकि लोगों को कई प्राधिकरणों के पास जाना पडता था.’

उन्होंने कहा, ‘हमें इसी तरह की मानसिकता रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में दिखी है. हमने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर इन मुद्दों को उठाया और कुछ ही महीनों में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा.’ रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि कई मौजूदा विनियमनों के चलते देश की सीमाओं तक जाने वाली सडकों की मरम्मत का काम अटका रहा है.

उन्होंने कहा, ‘देश की रक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. देश के दुश्मन को आपके कानूनों से कोई लेनादेना नहीं है. रक्षा परियोजनाओं के लिए उचित कानून होने चाहिए.’ निवेशकों को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि केंद्र गोवा में एक हेलीकाप्टर विनिर्माण इकाई लगाने की संभावना तलाश रहा है. ‘गोवा में इस तरह की इकाई लगाने के लिए सभी ढांचागत सुविधाएं हैं. हमने अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं किया है, लेकिन सरकार इस पर विचार कर रही है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें