नयी दिल्ली : अग्रणी मोबाइल ब्रांड ओप्पो ने भारत में अपने परिचालन की पहली वर्षगांठ के मौके पर पांच चुनिंदा माडलों की कीमतें घटाने की घोषणा की है. ओप्पो ने 2014 की शुरुआत में ओप्पो एन-1 के साथ भारत में दस्तक दी थी.
कंपनी की एक विज्ञप्ति में ओप्पो मोबाइल्स इंडिया के सीईओ टॉम लू ने कहा, ‘अभी तक हम भारत में कारोबार को स्थापित करने पर ध्यान देते रहे हैं, लेकिन अब कंपनी भारत में अपने विशेष शोरुम और स्टोर्स खोलने की योजना पर काम कर रही है.’
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में कंपनी ने भारत में 12 नये स्मार्टफोन पेश किए जिसमें एन-3, आर-5 और फाइंड-7 मॉडल शामिल हैं जिससे भारत में उसके 4जी फोन की संख्या तीन पर पहुंच गई है.
लू ने कहा कि ओप्पो की पहली वर्षगांठ पर स्मार्टफोन की कीमत में छूट का लाभ दुकानों से और फ्लिपकार्ट एवं अमेजन जैसी साइटों पर फोन की खरीद पर उठाया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.