नयी दिल्ली : म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) जनवरी में 12 लाख करोड रुपये के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं. पूंजी का प्रवाह बढने व शेयर बाजारों में तेजी के बीच यह उपलब्धि हासिल हुई. एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार देश के 45 कोष घरानों का औसत एयूएम 31 जनवरी के अंत तक 11,81,356 करोड रुपये था.
जो दिसंबर अंत तक 10,51,343 करोड रुपये था. नवंबर में म्यूचुअल फंड उद्योग की औसत परिसंपत्तियां 10.90 लाख करोड रुपये थी. कोष घरानों के अलग-अलग आंकडे जारी नहीं किए गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.