मांग कमजोर पडने से सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली : मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 28200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. वहीं लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी के भाव 250 रुपये टूट कर 38350 रुपये किलो रह गये. बाजार सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 5:41 PM

नयी दिल्ली : मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 28200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. वहीं लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी के भाव 250 रुपये टूट कर 38350 रुपये किलो रह गये.

बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडने से दोनों बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई. न्यूयार्क में सोने के भाव 0.35 प्रतिशत गिरकर 1264.50 डालर और चांदी के भाव 0.63 प्रतिशत की हानि के साथ 17.22 डालर प्रति औंर रहे.

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28200 और 28000 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुये. सीमित कारोबार के दौरान गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे. चांदी तैयार के भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 38350 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 425 रुपये टूटकर 38140 रुपये किलो बंद हुये.

चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 425 रुपये टूटकर 38140 रुपये किलो बंद हुये. चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 63000:64000 रुपये प्रति सैकडा पर बंद हुये.

Next Article

Exit mobile version