सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 135 अंक चढ़ा
मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच सरकार द्वारा एफडीआई मानदंडों का उदार बनाने की मंजूरी के मद्देनजर शेयर बाजार में लिवाली बढ़ने के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 135 अंक चढ़ा. टिकाउ उपभोक्ता, एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में तेजी के मद्देनजर तीस […]
मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच सरकार द्वारा एफडीआई मानदंडों का उदार बनाने की मंजूरी के मद्देनजर शेयर बाजार में लिवाली बढ़ने के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 135 अंक चढ़ा.
टिकाउ उपभोक्ता, एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में तेजी के मद्देनजर तीस शेयरों वाला सूचकांक 134.51 अंक या 0.69 प्रतिशत चढ़कर 19,451.70 के स्तर पर आ गया.
सूचकांक में पिछले सात सत्रो में लगभग 986 अंकों का नुकसान हुआ. इधर नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 34 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर 5,761.85 के स्तर पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.