माइक्रोमैक्‍स ने निकाला 699 रुपये का हैंडसेट

नयी दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली माइक्रोमैक्स ने सस्ता मोबाइल हैंडसेट पेश किया है. इसकी कीमत 699 रुपये से शुरु है. पहला हैंडसेट जॉय एक्स-1800 में 1.76 ईंच स्क्रीन, 750 एमएएच बैटरी, 0.08 एमपी कैमरा, 4 जीबी तक विस्तार योग्य मेमोरी तथा रेडियो एफएम है. इसकी कीमत 699 रुपये है. इसी विशेषता से युक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 7:18 PM

नयी दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली माइक्रोमैक्स ने सस्ता मोबाइल हैंडसेट पेश किया है. इसकी कीमत 699 रुपये से शुरु है. पहला हैंडसेट जॉय एक्स-1800 में 1.76 ईंच स्क्रीन, 750 एमएएच बैटरी, 0.08 एमपी कैमरा, 4 जीबी तक विस्तार योग्य मेमोरी तथा रेडियो एफएम है. इसकी कीमत 699 रुपये है.

इसी विशेषता से युक्त लेकिन 1,880 एमएएच बैटरी वाला माइक्रोमैक्स जॉय एक्स-1850 की कीमत 749 रुपये है. माइक्रोमैक्स ने एक बयान में कहा, ‘इन हैंडसेट के टिकाउपन तथा लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के कारण यह उन ग्राहकों के लिये बेहतर है जो एक अलग हैंडसेट रखना चाहते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version