ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन का भारत में सबसे ज्‍यादा आयवृद्धि

नयी दिल्ली : ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की भारतीय इकाई का कारोबार 31 दिसंबर 2014 को समाप्त तिमाही में 17.7 प्रतिशत बढा और यह वृद्धि दर कंपनी के सभी बाजारों में सबसे अधिक है. आलोच्य तिमाही में कंपनी की भारतीय इकाई की आय 1.1 अरब पौंड से अधिक रही. कंपनी ने पूर्व वित्त वर्ष की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 9:52 AM

नयी दिल्ली : ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन की भारतीय इकाई का कारोबार 31 दिसंबर 2014 को समाप्त तिमाही में 17.7 प्रतिशत बढा और यह वृद्धि दर कंपनी के सभी बाजारों में सबसे अधिक है. आलोच्य तिमाही में कंपनी की भारतीय इकाई की आय 1.1 अरब पौंड से अधिक रही. कंपनी ने पूर्व वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 93.7 करोड पौंड की आय अर्जित की थी.

वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी वितोरियो कोलाओ ने एक बयान में कहा है कि डेटा सेवाओं के बल पर भारत में वृद्धि दर मजबूत रही है. आलोच्य तिमाही में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 17.87 करोड रही. इसके आलोच्य तिमाही में वोडाफोन इंडिया की डेटा आय में वृद्धि जारी रही. कंपनी का मोबाइल इंटरनेट कारोबार 70 प्रतिशत बढा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version