14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्‍को अस्‍पताल को 75 मिलियन डालर दिया दान

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्‍को जेनरल हॉस्‍पीटल को 75 मिलियन डालर दान देने की घोषणा की है. जुकरबर्ग ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपने फेसबुक वाल पर लिखा कि वह और उनकी पत्‍नी प्रिसीला ने अस्‍पताल को 75 मिलियन डॉलर दान करने का फैसला किया है. उन्‍होंने लिखा है कि […]

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्‍को जेनरल हॉस्‍पीटल को 75 मिलियन डालर दान देने की घोषणा की है. जुकरबर्ग ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपने फेसबुक वाल पर लिखा कि वह और उनकी पत्‍नी प्रिसीला ने अस्‍पताल को 75 मिलियन डॉलर दान करने का फैसला किया है.

उन्‍होंने लिखा है कि जनरल सैन फ्रांसिस्को में मुख्य सार्वजनिक अस्पताल है, और यह हमारे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा तंत्र है. उन्‍होंने कहा कि हमारा मानना है कि हर व्‍यक्ति बेहतर क्‍वालिटी की स्‍वज्ञस्‍थ्‍य सेवाओं का हकदार है. उन्‍होंने कहा कि यह अस्‍पताल उन सभी को अपनी सेवाएं देता है जो इस शहर में निवास करते हैं, काम करते हैं या यहां मेहमान के तौर पर आते हैं.

जुकरबर्ग ने बताया कि उनकी पत्‍नी प्रिसीला भी इस अस्‍पताल में उक शिशु विशेषज्ञ के तौर पर कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं. मनुष्‍य को जीवन देने के लिए वह प्रतिदिन अद्भुत चिकित्‍सकों और नर्सों के साथ काम करने का अवसर प्रिसीला को मिला है. जुकरबर्ग ने लिखा है कि उनकी पत्‍नी के कार्यों ने उन्‍हें समाज को कुछ देने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को और गहरा किया है.

उन्‍होंने कहा कि वे अपने का भाग्‍यशाली मानते हैं कि फेसबुक के माध्‍यम से दुनिया को जोड़ने का कवायद के बीच स्‍थानीय समाज के लिए भी कुछ करने का जज्‍बा दिल में पैदा होता है और हम स्‍थानीय समाज को कुछ देने लायक बन पाये हैं. उन्‍होंने कहा कि अपने समुदाय की सहायता करने के लिए उन्‍हें सैन फ्रांसिस्‍को से बेहतर कोई और जगह नहीं दिखी.

जुकरबर्ग ने कहा कि हमारे योगदान से अस्‍पताल की अपातकालीन कक्ष का आकार दोगुना होगा और सेवाओं में विस्‍तार के रूप में बेडों की संख्‍या में भी इजाफा करने में अस्‍पताल सक्षम होगा. अस्‍पताल में अत्‍याधुनिक सुविधाओं का भी विकास होगा. उन्‍होंने कहा कि बाकी महान लोगों की तरह हमारा योगदान भी लोगों को जीवन देने और जरुरतमंदों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने में सहायक सागित होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें