अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वृद्धि की संभावना सबसे अधिक : ओबामा
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका ‘मंदी’ से उबर गया है और यहां भारत, चीन या जर्मनी सहित अन्य देशों से कहीं अधिक आर्थिक वृद्धि की संभावना है. ओबामा ने कल कहा, ‘अमेरिकी लोगों की सहन क्षमता, धैर्य और बुनियादी शालीनता एवं कठिन मेहनत एवं अभिनव प्रयोग करने की हमारी […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका ‘मंदी’ से उबर गया है और यहां भारत, चीन या जर्मनी सहित अन्य देशों से कहीं अधिक आर्थिक वृद्धि की संभावना है. ओबामा ने कल कहा, ‘अमेरिकी लोगों की सहन क्षमता, धैर्य और बुनियादी शालीनता एवं कठिन मेहनत एवं अभिनव प्रयोग करने की हमारी इच्छा व जोखिम उठाने की मंशा की वजह से हम इतनी अच्छी स्थिति में हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी दुनिया घूमता हूं. मुझे हर देश की अर्थव्यवस्था के बारे में पता है. मैं उनकी समस्याएं जानता हूं. मुझे उनकी ताकत पता है. लोग चीन के बारे में, जर्मनी के बारे में और भारत के बारे में बातें करते हैं. यदि हम साथ मिलकर अच्छे निर्णय करें तो हमसे अच्छा कोई नहीं है.’
ओबामा ने कहा, ‘किसी ने अमेरिका के बारे में कहा है कि हम सब कुछ परखने के बाद हमेशा सही चीज कर लेते हैं. मुझे उम्मीद है कि हमें सही चीज करने से पहले सभी चीज परखने की जरुरत नहीं है जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों को आगे ले जाया जा सके.’
उन्होंने कहा, ‘यदि हम ऐसा करते हैं तो अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी, कारोबार बेहतर होंगे, उपभोक्ताओं में और ज्यादा विश्वास का संचार होगा, हम अधिक सामान बेचेंगे और हम अपने बच्चों के लिए जिस तरह का भविष्य चाहते हैं, वैसा भविष्य उन्हें दे सकेंगे.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.