13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के चुनाव नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे, व्यापक आर्थिक आंकडे तथा एसबीआई, ओएनजीसी और कोल इंडिया जैसी बडी कंपनियों के तिमाही परिणाम चालू सप्ताह में बाजार की दिशा तय करेंगे. बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जताई है. इनके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रूख, डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार चढाव और […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे, व्यापक आर्थिक आंकडे तथा एसबीआई, ओएनजीसी और कोल इंडिया जैसी बडी कंपनियों के तिमाही परिणाम चालू सप्ताह में बाजार की दिशा तय करेंगे. बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जताई है. इनके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रूख, डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार चढाव और कच्चे तेल की कीमतें भी कारोबारी धारणा पर असर डालेंगी.

सभी एग्जिट पोल में आप को दिल्ली में बहुमत मिलता दिखाया गया है. चुनाव नतीजे मंगलवार यानी 10 फरवरी को आएंगे. ब्रोकरेज कंपनी ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक विजय सिंघानिया ने कहा, ‘इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम होने हैं जो बाजार के मिजाज को निर्धारित करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे, कंपनियों के तिमाही परिणाम, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकडे और वैश्विक बाजार का रुख चालू सप्ताह में शेयर बाजार का रुख निर्धारित करेंगे.’

इन घटनाक्रमों पर गौर करते हुए बाजार में उतार चढाव काफी अधिक रहने की संभावना है और इसलिए किसी को भी ताजा लिवाली में सतर्कता का रुख अख्तियार करना चाहिये.’ दिसंबर 2014 के लिए औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) आंकडे गुरुवार को घोषित किये जायेंगे और उसी दिन जनवरी 2015 के लिए सम्मिलित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति के आंकडे घोषित होंगे.

इस सप्ताह जिन महत्वपूर्ण कंपनियों के नतीजे आयेंगे उनमें लार्सन एंड टुब्रो, डीएलएफ भेल, सिप्ला, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्टरीज, ओएनजीसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं. कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च के सीएमटी शोध निदेशक विवेक गुप्ता ने कहा, ‘निकट भविष्य में इंडेक्स का उतार चढाव आगामी सीपीआई और आईआईपी आंकडे पर निर्भर करेंगे जो 12 फरवरी को आयेंगे और यह बडी पूंजी वाली कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणामों पर भी निर्भर करेंगे.

बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 465 अंक टूटकर 28,717.91 अंक पर आ गया. यह दो माह में इसका सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 147.85 अंक या 1.68 प्रतिशत के नुकसान से 8,661.05 अंक पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें