काला धन: विशेष जांच दल आज नए- पुराने नामों पर करेगा चर्चा, 31 मार्च से पहले कारवाई की पहल होगी
नयी दिल्ली : काले धन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) आज विदेश में गैरकानूनी खाता रखने वाले भारतीयों से जुडे मामलों की स्थिति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक निजी जांच द्वारा किए गए खुलासे पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगा. एसआईटी से जुडे शीर्ष सूत्रों ने कहा कि कार्यसूची के आधार पर तय इस […]
नयी दिल्ली : काले धन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) आज विदेश में गैरकानूनी खाता रखने वाले भारतीयों से जुडे मामलों की स्थिति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक निजी जांच द्वारा किए गए खुलासे पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगा.
एसआईटी से जुडे शीर्ष सूत्रों ने कहा कि कार्यसूची के आधार पर तय इस बैठक में एचएसबीसी के उन भारतीय खाता धारकों से जुडे मामलों की समीक्षा होगी जिनके मामलों में कार्रवाई की समयसीमा 31 मार्च को समाप्त हो रही है.
उन्होंने कहा कि एक व्यापक संगठन – अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकार कंसोर्टियम (आईसीआईजे) द्वारा की गई जांच में कुछ ऐसे नामों का खुलासा हुआ है जो नए हैं और इनका उल्लेख सीबीडीटी और एसआईटी के पास मौजूद सूची में नहीं है. सूत्रों ने बताया कि इन खातों में 1,500-1,600 करोड रुपए की राशि हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक आयकर कानूनों के तहत देश की विभिन्न अदालतों में शिकायतें दर्ज की गई हैं और कर अधिकारियों ने इन मामलों में जांच पूरी कर ली है क्योंकि इन मामलों में कोई कार्रवाई करने के लिए समय-सीमा आगामी 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकेगी क्योंकि ये मामले 2008-09 के हैं.
उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम बी शाह ने दिसंबर 2014 में सरकार और उच्चतम न्यायालय को सौंपनी अपनी पिछली रपट में कहा था कि एचएसबीसी जिनीवा की सूची में शामिल काला धन रखने वाले वालों से जुडे मामलों को जल्दी की तार्किक परिणति तक पहुंचाया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.