22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया को लीज पर विमान देने के लिए कंपनियों की लगी कतार

नयी दिल्ली : पिछले कई सालों से घाटे में चल रही देश की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए अब एक राहत देने वाली बात सामने आई है. कंपनी के ताजा नतीजों के मुताबिक एयर इंडिया के घाटे में कमी दिखी है और कंपनी ने लम्बे अरसे के बाद मुनाफा भी दर्ज किया है. […]

नयी दिल्ली : पिछले कई सालों से घाटे में चल रही देश की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए अब एक राहत देने वाली बात सामने आई है. कंपनी के ताजा नतीजों के मुताबिक एयर इंडिया के घाटे में कमी दिखी है और कंपनी ने लम्बे अरसे के बाद मुनाफा भी दर्ज किया है. नतीजतन, देश और दुनिया में इसके प्रति विश्वास बढ़ा है.
इसी कड़ी में जब एयर इंडिया ने अपने जहाजों का बेड़ा बड़ा करने का निर्णय लिया तो इसे लीज पर जहाज देने के लिए कंपनियों की लाइन लग गयी है. जानकारी के मुताबिक, देश की सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया को लीज पर विमान देने के लिए 14 वैश्विक विमान लीज कंपनियों ने रुचि दिखाई है. एयर इंडिया अपने बेडे में पतले ढांचे के पुराने विमानों की जगह कम ईंधन खपत वाले नये विमान शामिल करना चाहती है.
सूत्रों ने कहा कि हमारे पास निविदा के बाद 14 कंपनियों के प्रस्ताव आए हैं इनमें से अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और कई यूरोपीय देशों की कंपनियां हैं जिन्होंने कुल 48 विमानों की पेशकश की है.
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन 19 नये 320 नियो:सीईओ विमान मार्च 2018 तक अपने बेडे में शामिल करेगी. इन्हें 12 साल तक के पट्टे पर लेने की योजना का विचार है.
इनमें से पांच विमान चीन की चाइना एयर्रकाफ्ट लीजिंग कंपनी से लिए जा रहे हैं और वह एक विमान पहले ही एयर इंडिया को दे चुकी है. बाकी चार विमान इस साल अक्तूबर तक मिल जाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें