14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के एग्जिट पोल ने बिगाड़ी बाजार की हालत, सेंसेक्स ने 490 का अंक का गोता लगाया

मुंबई : शेयर बाजार में आज लगातार सातवें दिन गिरावट का रुख रहा. दिल्ली में मतदान बाद हुए सर्वेक्षण में भाजपा की हालत नाजुक दिखाए जाने और एलएंडटी जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहने से सेंसेक्स 490 अंक टूटकर 3 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा, डालर के मुकाबले […]

मुंबई : शेयर बाजार में आज लगातार सातवें दिन गिरावट का रुख रहा. दिल्ली में मतदान बाद हुए सर्वेक्षण में भाजपा की हालत नाजुक दिखाए जाने और एलएंडटी जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहने से सेंसेक्स 490 अंक टूटकर 3 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ.

इसके अलावा, डालर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 62.20 प्रति डालर पर आने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. पूंजीगत सामान, धातु, वाहन, बैंकिंग, एफएमसीजी के शेयरों पर बिकवाली दबाव रहा.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28,566.50 अंक पर कमजोर खुला और दिग्गज शेयरों में बिकवाली दबाव से यह दिन के निचले स्तर 28,183.32 अंक पर आ गया. हालांकि यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 490.52 अंक नीचे 28,227.39 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक से नीचे आ गया और 134.70 अंक की गिरावट के साथ 8,526.35 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरेज फर्म रेलीगेयर सिक्युरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, दिल्ली चुनाव पर एक्जिट पोल को लेकर बाजार ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी. यदि एक्जिट पोल में दिखाए गए नतीजे सही साबित हुए तो लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में सत्तारुढ भाजपा की पहली चुनावी हार होगी. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एलएंडटी का एकीकृत शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढकर 866.54 करोड रुपये रहा. कंपनी के तिमाही नतीजे के असर से सेंसेक्स में शामिल इसका शेयर 6.61 प्रतिशत टूट गया.

विदेशी कोष शुद्ध बिकवाल बने रहे जिससे बाजार की धारणा पर असर पड़ा. कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे और दिसंबर के लिए जीडीपी आंकडे जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रख रहा और यूरोपीय बाजारों के नीचे खुलने से घरेलू बाजार की धारणा पर असर पडा.

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें टाटा स्टील 5.79 प्रतिशत, गेल और सेसा स्टरलाइट 4.53 प्रतिशत, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक व टाटा मोटर्स 3.65 प्रतिशत तक टूट गया.

वहीं दूसरी ओर, डाक्टर रेड्डीज लैब 2.01 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.51 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.40 प्रतिशत, सन फार्मा 1.37 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.11 प्रतिशत और विप्रो 1.06 प्रतिशत सुधरकर बंद हुआ.

दिन का हाल

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. वहीं बीएसई के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. कैपिटल गुड्स, रियल्टी, मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है. बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स करीब 4.5 फीसदी तक टूटा. इसके अलावा रियल्टी, मेटल, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दिखी.

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 490.5 अंक यानि 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 28227.4 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 134.7 अंक यानि 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 8526.3 के स्तर पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें