फॉक्सकॉन कल से अपना संयंत्र बंद करेगी : कर्मचारी यूनियन
चेन्नई : फॉक्सकॉन इंडिया की एक कर्मचारी यूनियन ने आज कहा कि उन्हें बताया गया है कि कंपनी कल अपना संयंत्र बंद कर रही है, लेकिन प्रबंधन से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी. नोकिया के श्रीपेरंबुदूर संयंत्र में एक नवंबर, 2014 को उत्पादन निलंबित होने के बाद फॉक्सकॉन इंडिया ने 24 दिसंबर, 2014 से […]
चेन्नई : फॉक्सकॉन इंडिया की एक कर्मचारी यूनियन ने आज कहा कि उन्हें बताया गया है कि कंपनी कल अपना संयंत्र बंद कर रही है, लेकिन प्रबंधन से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी. नोकिया के श्रीपेरंबुदूर संयंत्र में एक नवंबर, 2014 को उत्पादन निलंबित होने के बाद फॉक्सकॉन इंडिया ने 24 दिसंबर, 2014 से अपने संयंत्र में परिचालन निलंबित कर दिया.
नोकिया, फॉक्सकॉन की मुख्य ग्राहक थी. फॉक्सकॉन इंडिया कर्मचारी यूनियन के मानद अध्यक्ष ए. सुंदरराजन ने बताया, ‘हमें आज आधिकारिक रूप से बताया गया कि प्रबंधन ने कल से (10 फरवरी) संयंत्र बंद करने का निर्णय किया है. यह निर्णय हमें अपना आंदोलन तेज करने से नहीं रोकेगा.’ सुंदरराजन वर्तमान में विधायक भी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.