नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में नौ प्रतिशत घटकर 131.79 करोड रुपये रह गया.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 145.29 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय पांच प्रतिशत घटकर 1,956.72 करोड रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,058.42 करोड रुपये रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.