नयी दिल्ली : रेलवे सुझावों की समीक्षा करने और निवेशकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान करने के लिए वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की एक कोर कमेटी गठित करेगी जिससे प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं में निजी निवेश लाया जा सके.
रेल बजट से पहले रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज यहां एक बैठक की जिसमें वैगन की खरीद, रेल परियोजनाओं पर रिटर्न की दर और पीपीपी योजनाओं से जुडे मुद्दों पर चर्चा की गई. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट, वैगन विनिर्माता सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोगों और निवेशकों ने बैठक में हिस्सा लिया और कारोबार से जुडे मुद्दे उठाए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.