Loading election data...

भाजपा की हार के रुझान से सेंसेक्स में आई गिरावट

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन भी गिरावट जारी रही तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के हार की ओर अग्रसर होने के रुझान के आने के बाद आज के आरंभिक कारोबार में कारोबारियों की सतत बिकवाली से इसमें 161 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:39 AM
मुंबई : बंबई शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन भी गिरावट जारी रही तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के हार की ओर अग्रसर होने के रुझान के आने के बाद आज के आरंभिक कारोबार में कारोबारियों की सतत बिकवाली से इसमें 161 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो और अन्य ब्लुचिप कंपनियों के उम्मीद से कम तिमाही कार्यपरिणाम आने तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख ने कारोबारी धारणा को प्रभावित किया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 161.87 अंक अथवा 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,065.52 अंक रह गया. विगत सात सत्रों में इसमें 1,454.38 अंकों की गिरावट आ चुकी है.
इसी प्रकार से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,500 अंक से नीचे सरकता हुआ 55.85 अंक अथवा 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,470.50 अंक पर आ गया.
बाजार सूत्रों ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव से संबंधित आरंभिक रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) के मुकाबले भाजपा के काफी पीछे रहने से कारोबारी धारणा मंद बनी रही.
उन्होंने कहा कि सरकार के चालू वित्तवर्ष में अर्थव्यवस्था के पहले के (वर्ष 2013.14) 6.9 प्रतिशत के मुकाबले 7.4 प्रतिशत की तेज गति से बढने के अनुमान ने कुछ हद तक गिरावट को सीमित कर दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version