अडाणी पोर्ट्स ने कांडला में थोक टर्मिनल किया शुरु
नयी दिल्ली : अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनामिक जोन (एपीसेज) ने कांडला बंदरगाह के टूना टेकरा में थोक टर्मिनल शुरु किया जिसकी सालाना संचालन क्षमता दो करोड टन से अधिक होगी. एपीसेज ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि भारत के सबसे बड़े बंदरगाह निर्माता और अडाणी समूह के अंग ने कांडला बंदरगाह के टूना […]
नयी दिल्ली : अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनामिक जोन (एपीसेज) ने कांडला बंदरगाह के टूना टेकरा में थोक टर्मिनल शुरु किया जिसकी सालाना संचालन क्षमता दो करोड टन से अधिक होगी.
एपीसेज ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि भारत के सबसे बड़े बंदरगाह निर्माता और अडाणी समूह के अंग ने कांडला बंदरगाह के टूना टेकरा में थोक टर्मिनल शुरु किया है जिसकी सालाना संचालन की क्षमता दो करोड टन से अधिक होगी. कंपनी ने कहा कि उसने रिकार्ड 24 महीने में कांडला बंदरगाह पर टूना टेकरा थोक टर्मिनल शुरु किया है.
पिछले महीने गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह ने 2020 तक गुजरात के बंदरगाहों की क्षमता 10 करोड टन सालाना बढाने के लिए 20,000 करोड रुपए की घोषणा की थी.
अडाणी ने वायब्रैंट गुजरात सम्मेलन में कहा था – हम बंदरगाह क्षेत्र में निवेश जारी रखेंगे. हम अगले पांच साल गुजरात में क्षमता में और 10 करोड टन की बढोतरी करेंगे. एपीसेज गुजरात में कांडला, मुंदडा, हजीरा और दाहेज समेत छह बंदरगाहों का परिचालन करती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.