उद्योग जगत को उम्मीद, व्यापार अनुकूल होगी दिल्ली की सरकार
नयी दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत का अभिभावदन करते हुए भारतीय उद्योग ने आज उम्मीद जताई कि उसे निर्णायक बहुमत से राज्य में व्यापार वृद्धि के लिए सकारात्मक प्रशासनिक माहौल बनेगा ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके. एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा कि आप की इस निर्णायक […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत का अभिभावदन करते हुए भारतीय उद्योग ने आज उम्मीद जताई कि उसे निर्णायक बहुमत से राज्य में व्यापार वृद्धि के लिए सकारात्मक प्रशासनिक माहौल बनेगा ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके.
एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा कि आप की इस निर्णायक जीत ने यह साबित कर दिया है कि वह आंकाक्षी वर्ग की अपेक्षाओं को सही ढंग से समझ पाई जो कि पेयजल, बिजली, सड़क व सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहता है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी यानी आप को 70 में से 67 सीटें मिली हैं. भाजपा के खाते में तीन सीटें आई जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका. सीआईआई (उत्तरी क्षेत्र) के चेयरमैन जुबिन ईरानी ने कहा कि उद्योग जगत को विश्वास है कि नई सरकार उद्योग अनुकूल होगी तथा आर्थिक व सामाजिक स्तर पर दिल्ली की स्थिति मजबूत करेगी.
जेके पेपर के प्रबंध निदेशक हर्षपति सिंघानिया ने उम्मीद जताई कि अरविंद केजरीवाल सकारात्मक प्रयासों के बलबूते पर अपने वादों को पूरा कर पाएंगे. फिक्की की अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी ने कहा, यह अच्छी बात है कि आप की कार्ययोजना में दिल्ली को स्टार्टअप हब बनाना तथा इसके लिए सुविधाएं तैयार करना शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.