18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट से उम्मीदों के बीच सेंसेक्स 178 अंक मजबूत, निफ्टी 8600 के उपर

मुंबई : मुंबई : शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 178.35 अंक मजबूत होकर 28,533.97 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी फिर से 8,600 अंक के उपर पहुंच गया. सुधार प्रक्रिया में तेजी आने तथा आगामी बजट को लेकर उम्मीद के बीच प्रमुख […]

मुंबई : मुंबई : शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 178.35 अंक मजबूत होकर 28,533.97 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी फिर से 8,600 अंक के उपर पहुंच गया. सुधार प्रक्रिया में तेजी आने तथा आगामी बजट को लेकर उम्मीद के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी.
एक समय सेंसेक्स 28,618.91 अंक की उंचाई पर पहुंच गया था लेकिन बाद में 178.35 अंक या 0.63 प्रतिशत के लाभ के साथ 28,533.97 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 28,424.39 अंक के निम्न स्तर तक चला गया था. सेंसेक्स कल 128.23 अंक मजबूत हुआ था.
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 61.85 अंक या 0.72 प्रतिशत बढकर 8,627.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,593.65 और 8,651.95 अंक के दायरे में रहा. मझोली तथा लघु कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली देखी गयी. बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.55 प्रतिशत तथा स्मालकैप सूचकांक 1.47 प्रतिशत मजबूत हुआ.
कारोबारियों के अनुसार आगामी बजट को लेकर उम्मीद से लिवाली बढी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बजट में आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों के साथ बुनियादी ढांचा क्षेत्र में और खर्च पर जोर दिये जाने की उम्मीद है. इसके अलावा सटोरियों द्वारा कमी को पूरा करने के लिये शेयरों की लिवाली से भी बाजार में तेजी आयी.
जिन प्रमुख शेयरों में तेजी आयी, उसमें एक्सिस बैंक (2.87 प्रतिशत), एल एंड टी (2.57 प्रतिशत) शामिल हैं. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, आरआईएल, हीरो मोटो कार्प, हिंद यूनिलीवर, आईटीसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक तथा एनटीपीसी शामिल हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 लाभ में जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गयी.
बजट से भारी उम्मीदों के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 134 अंक मजबूत खुला. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसइ-30 में कल 128.23 अंकों की बढोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 134.85 अंक अथवा 0.48 फीसदी बढ़ कर 28,490.47 अंक पर पहुंच गया.
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 47.10 अंक अथवा 0.55 फीसदी बढ़ कर 8,612.65 अंक पर पहुंच गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बजट से भारी उम्मीदों के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, बैंकिंग, स्वास्थ्य, बिजली, वाहन और धातु क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढाये जाने से सूचकांक में तेजी आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें