विप्रो ने एलएनजी आपूर्ति श्रृंखला से जुडी साफ्टवेयर सेवा के लिए की भागीदारी
सिंगापुर : भारतीय कंपनी विप्रो ने अमेरिका की दो कंपनियों के साथ रणनीतिक भागीदारी की है जिसके तहत तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति श्रृंखला से जुडा साफ्टवेयर पैकेज मुहैया कराया जाएगा. विप्रो के अधिकारियों ने इस सप्ताह सिंगापुर में हुए एलएनजी ग्लोबल कांग्रेस में इस योजना के पेश होने के बाद कहा कि इस […]
सिंगापुर : भारतीय कंपनी विप्रो ने अमेरिका की दो कंपनियों के साथ रणनीतिक भागीदारी की है जिसके तहत तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति श्रृंखला से जुडा साफ्टवेयर पैकेज मुहैया कराया जाएगा. विप्रो के अधिकारियों ने इस सप्ताह सिंगापुर में हुए एलएनजी ग्लोबल कांग्रेस में इस योजना के पेश होने के बाद कहा कि इस योजना का लक्ष्य है.
भागीदारी रैपिड एलएनजी का लक्ष्य है वैश्विक स्तर पर गैस उत्पादन से लेकर उपभोक्ता बाजार से जुडी 500 एलएनजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना. रैपिड एलएनजी में विप्रो के साथ न्यूयार्क मुख्यालय वाली कंपनी ओपन लिंक और बोस्टन की वेसन नॉटिकल जुडी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.