IIM-K में नियुक्तियां, 29.5 लाख सालाना का सर्वोच्च पैकेज

कोझीकोड : आईआईएम-कोझीकोड में 10 दिन चले नियुक्ति के अंतिम दौर में करीब 347 छात्रों ने भाग लिया. इसमें सर्वाधिक 29.5 लाख रुपये सालाना तक के घरेलू पैकेज की पेशकश की गई. आईआईएम-के ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रिकार्ड 10 दिनों के दौरान संस्थान के करीब 347 छात्रों ने अंतिम नियुक्ति में भागीदारी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 3:25 PM

कोझीकोड : आईआईएम-कोझीकोड में 10 दिन चले नियुक्ति के अंतिम दौर में करीब 347 छात्रों ने भाग लिया. इसमें सर्वाधिक 29.5 लाख रुपये सालाना तक के घरेलू पैकेज की पेशकश की गई. आईआईएम-के ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रिकार्ड 10 दिनों के दौरान संस्थान के करीब 347 छात्रों ने अंतिम नियुक्ति में भागीदारी की.

यहां कंपनियों ने 359 छात्रों को नौकरी की पेशकश की गई. इनमें से 97 को सालाना औसतन 14.92 लाख रुपये का पैकेज मिला. इनमें से 34 ने पहली बार अंतिम नियुक्ति दौर में भागीदारी की. घरेलू स्तर पर सबसे ज्यादा 29.5 लाख रुपये सालाना के पैकेज की पेशकश की गई. नियुक्ति से पहले कुल मिलाकर मिली पेशकश में पिछले साल के मुकाबले 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version