valentine day पर जमकर होगी खरीदारी, 22,000 करोड़ से अधिक कारोबार की उम्मीद

नयी दिल्ली: उद्योग मंडल एसोचैम के अनुसार वेलेंटाइंस-डे पर उपहार और दूसरे सामानों की बिक्री को लेकर खुदरा विक्रेताओं को काफी उम्मीद हैं और इस साल उनका कारोबार पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत बढकर 22,000 करोड रूपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है. उद्योग मंडल के ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 4:49 PM

नयी दिल्ली: उद्योग मंडल एसोचैम के अनुसार वेलेंटाइंस-डे पर उपहार और दूसरे सामानों की बिक्री को लेकर खुदरा विक्रेताओं को काफी उम्मीद हैं और इस साल उनका कारोबार पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत बढकर 22,000 करोड रूपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है.

उद्योग मंडल के ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है कि वेलेंटाइंस-डे पर बधाई-कार्ड,फूलों का बुके, सोने और डायमंड आभूषण, चॉकलेट, खिलौने, रेडीमेड गामेर्ंट्स, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और घडी आदि की बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है.
एसोचैम सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2014 में वेलेंटाइंस-डे पर जहां 16,000 करोड रुपये का खुदरा कारोबार हुआ वहीं इस साल यह 40 प्रतिशत बढकर 22,000 करोड रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.वेलेंटाइंस-डे पर इस साल ऑनलाइन खरीदारी का जोर रहने का अनुमान है और कुल बिक्री में आनलाइन का हिस्सा 32 प्रतिशत तक पहुंच जाने का अनुमान है. पिछले साल 20.5 प्रतिशत खरीदारी ऑनलाइन हुई थी.
एसोचैम का यह सर्वेक्षण संगठित क्षेत्र और ऑनलाइन शापिंग कंपनियों के करीब 600 विक्रेताओं से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. इनमें उपहार, आभूषण, टॉफी चॉकलेट विक्रेता, रेडीमेड गामेर्ंट, ट्रैवल हाउस, एयरलाइंस कंपनियां, मोबाइल और दूरसंचार तथा इलेक्ट्रानिक कंपनियां शामिल हैं.
एसोचैम महासचिव डी.एस. रावत ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि ‘‘इस साल वैलेंटाइंस-डे का त्यौहार पिछले चार-पांच साल के मुकाबले अधिक खरीदारी वाला होगा.’’ इस अवसर पर ऑनलाइन खरीदारी का जोर रहेगा. ऑनलाइन खरीदारी करने वालों में 52 प्रतिशत ने कहा की यह सुविधाजनक है. इसमें कई विकल्प हैं और खरीदारी करना आसान है.इस अवसर पर एयरलाइंस कंपनियों ने हैदराबाद, मुंबई, बैंगलूरु, केरल, गोवा जैसे पर्यटन स्थलों के लिये विशेष पैकेज भी बनाये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version