कोयला नीलामी: 134 बोलियां तकनीकी रुप से सही
नयी दिल्ली: पहली खेप में नीलामी के लिये रखे गये 21 कोयला ब्लाकों में के लिये 134 कंपनियों शुरुआती चरण पार कर ली है. इन कंपनियों में हिंडाल्को, अदाणी पावर तथा रिलायंस जिओथर्मल शामिल हैं. इसके अलावा जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल), भारत अल्यूमीनियम कंपनी लि. (बाल्को), एस्सार पावर एम पी लि., जीएमआर छत्तीसगढ […]
नयी दिल्ली: पहली खेप में नीलामी के लिये रखे गये 21 कोयला ब्लाकों में के लिये 134 कंपनियों शुरुआती चरण पार कर ली है. इन कंपनियों में हिंडाल्को, अदाणी पावर तथा रिलायंस जिओथर्मल शामिल हैं.
इसके अलावा जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल), भारत अल्यूमीनियम कंपनी लि. (बाल्को), एस्सार पावर एम पी लि., जीएमआर छत्तीसगढ एनर्जी लि., जीवीके पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, रिलायंस सीमेंट कंपनी लि., अंबुजा सीमेंट, हिंदुस्तान जिंक, सेसा स्टरलाइट की बोलियों को भी तकनीकी रुप से पात्र पाया गया है.कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें कुल 176 आवेदन मिले हैं. जिसमें से 134 को तकनीकी रुप से ठीक पाया गया.’’ उच्चतम न्यायालय ने सितंबर 2014 में अपने एक निर्णय में 1993 से आबंटित 204 कोयला ब्लकों के आबंटन रद्द कर दिये. उसके बाद यह नीलामी हो रही है.
सरकार ने शुरु में पहली खेप में 23 खानों की नीलामी की योजना बनायी थी लेकिन कानूनी विवाद के कारण दो खानों को इससे हटा लिया गया.जिन 134 बोलियों को तकनीकी रुप से पात्र पाया गया है, उसमें 12 छत्तीसगढ में गारे पलमा 4:7 कोयला खान के लिये है. इस प्रकार, सर्वाधिक मांग इसी खान की है.इस खान के लिये 12 बोलीदाताओं में बाल्को, हिंडालको, जेएसपीएल, जयप्रकाश एसोसिएट्स लि., मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लि., रुंगटा माइन्स लि., अल्ट्राटेक सीमेंट लि. शामिल हैं.इसके अलावा मध्य प्रदेश में अमेलिया (नार्थ) ब्लाक तथा बिचारपुर खानों के लिये 10 बोलियां आयी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.