सेंसेक्स में गिरावट पर लगा ब्रेक

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में पिछले आठ दिन से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर आज ब्रेक लगा तथा सेंसेक्स 18 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,182.26 अंक पर बंद हुआ. सकारात्मक वैश्विक रख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी तथा रिलायंस के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. पिछले आठ सत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 5:28 PM

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में पिछले आठ दिन से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर आज ब्रेक लगा तथा सेंसेक्स 18 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,182.26 अंक पर बंद हुआ. सकारात्मक वैश्विक रख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी तथा रिलायंस के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई.

पिछले आठ सत्रों में 1,139 अंक का नुकसान दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 18.24 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,182.26 अंक पर पहुंच गया.इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.50 अंक या 0.13 प्रतिशत के लाभ के साथ 5,685.40 अंक पर बंद हुआ. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स40 सूचकांक 9.99 अंक या 0.09 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,428.72 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि शेयर बाजार में पिछले सप्ताह आई 3 प्रतिशत की गिरावट के बाद निवेशकों ने मजबूत शेयरों में आकर्षक निचले स्तर पर खरीदारी की. इसके अलावा एशियाई बाजारों में मिलेजुले रख तथा यूरोपीय बाजारों के उपर खुलने से भी यहां बाजार धारणा को बल मिला.

पिछले सप्ताह 74 फीसद का नुकसान दर्ज करने वाला फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज का शेयर 30.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 197.95 रपये पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version