12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और महंगी होगी बीएमडब्ल्यू

नयी दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने मिनी सहित अपने विभिन्न माडलों की कीमतों में 15 अगस्त से 5 प्रतिशत तक वृद्धि करने की घोषणा की है. रपये में गिरावट के बीच उंची आयात लागत के मद्देनजर कंपनी यह कदम उठा रही है.कंपनी की ओर से आज जारी बयान के अनुसार बीएमडब्ल्यू […]

नयी दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने मिनी सहित अपने विभिन्न माडलों की कीमतों में 15 अगस्त से 5 प्रतिशत तक वृद्धि करने की घोषणा की है. रपये में गिरावट के बीच उंची आयात लागत के मद्देनजर कंपनी यह कदम उठा रही है.कंपनी की ओर से आज जारी बयान के अनुसार बीएमडब्ल्यू समूह ने 15 अगस्त से अपने बीएमडब्ल्यू तथा मिनी उत्पाद श्रृंखला के दाम 5 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन सहर ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह विचार के बाद कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं. दीर्घावधि में इसका लाभ मिलेगा.’’ हालांकि, कंपनी ने कीमत वृद्धि की वजह नहीं बताई है, लेकिन उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि रपये में गिरावट की वजह से आयात की लागत बढ़ चुकी है.

बीएमडब्ल्यू भारत में विभिन्न माडल बेचती है. इनमें सेडान 3, 5,, 6 और 7 श्रृंखला शामिल हैं. इसके अलावा वह एसयूवी एक्स 1, एक्स 3 और एक्स 3 तथा स्पोर्ट्स कार एम श्रृंखला की बिक्री करती है. इनके दाम 28.6 लाख से 1.73 करोड़ रपये है. कंपनी की लक्जरी कॉम्पैक्ट कार मिनी श्रृंखला फिलहाल 26.6 लाख से 37.50 लाख रपये में उपलब्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें