”पेट्रोरसायन क्षेत्र में 60,000 करोड रुपये के निवेश की जरुरत”

नयी दिल्ली : उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि पेट्रोरसायन क्षेत्र को निकट भविष्य में 60,000 करोड रुपये से अधिक के निवेश की जरुरत है और सरकार क्षेत्र की वृद्धि के लिये यह निवेश उपलब्ध कराने को तैयार है. ‘पेट्रोकेमिकल सम्‍मेलन’ में मंत्री ने कहा, ‘क्षेत्र को निकट भविष्य में 60,000 करोड रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 12:33 PM

नयी दिल्ली : उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि पेट्रोरसायन क्षेत्र को निकट भविष्य में 60,000 करोड रुपये से अधिक के निवेश की जरुरत है और सरकार क्षेत्र की वृद्धि के लिये यह निवेश उपलब्ध कराने को तैयार है. ‘पेट्रोकेमिकल सम्‍मेलन’ में मंत्री ने कहा, ‘क्षेत्र को निकट भविष्य में 60,000 करोड रुपये से अधिक के निवेश की जरुरत है और सरकार निवेश उपलब्ध कराने के लिये तैयार है.’

प्रधानमंत्री की ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोरसायन क्षेत्र और तेल रिफाइनरी उद्योग के पर्यावरण बुनियादी ढांचा तथा प्रोत्साहनों से संबद्ध बुनियादी मसलों के समाधान के लिये तैयार है. कुमार ने क्षेत्र में क्षमता निर्माण की जरुरत पर भी बल दिया.

रसायन और पेट्रोरसायन सचिव सुरजीत चौधरी ने इस अवसर पर कहा, ‘क्षेत्र में लाजिस्टिक केंद्र, आपूर्ति श्रंखला, आयात सामान का विकल्प और विभिन्न जरुरतों को स्थानीय उत्पादों से पूरा करने का विकल्प तलाशने की आवश्यकता है.’ चौधरी ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में वृद्धि के आडे आने वाले मुद्दों पर गौर कर रही है और इन्हें दूर कर वृद्धि को आगे बढाने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version