30 फीसदी बढ़ा भारतीय स्‍टेट बैंक का मुनाफा, शेयरों में जबरदस्‍त उछाल

मुंबई : देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत उछलकर 2,910 करोड रुपये हो गया. बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में सुधार और ब्याज आय बढने से बैंक का मुनाफा बढा है. परिणाम से बैंक के शेयर मूल्य में भी उछाल आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 1:57 PM
मुंबई : देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत उछलकर 2,910 करोड रुपये हो गया. बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में सुधार और ब्याज आय बढने से बैंक का मुनाफा बढा है. परिणाम से बैंक के शेयर मूल्य में भी उछाल आया है.
स्टेट बैंक ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा है कि पिछले साल इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,234 करोड रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर से दिसंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 9.20 प्रतिशत बढकर 13,777 करोड रुपये हो गई. इस दौरान बैंक की गैर-निष्पादित राशि (एनपीए) उसकी कुल अग्रिम राशि के मुकाबले घटकर 4.90 प्रतिशत रह गई.
पिछले साल इसी अवधि में यह अनुपात 5.73 प्रतिशत पर था. इस दौरान शुद्ध एनपीए 2.80 प्रतिशत रह गया. बैंक ने कहा है कि आलोच्य तिमाही में फंसे कर्ज के लिये उसकी प्रावधान राशि पिछले साल के 4,149 करोड रुपये से बढकर 5,235 करोड रुपये हो गई. दिसंबर अंत तक बैंक की गैर-ब्याज आय भी 24.27 प्रतिशत बढकर 5,238 करोड रुपये हो गई.
तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 43,784 करोड रुपये रही. पिछले साल इस दौरान यह 39,068 करोड रपये रही थी. एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही के दौरान 35 प्रतिशत बढकर 3,828 करोड रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,839 करोड रुपये थी.
इस दौरान बैंक की कुल आय 64,605 करोड रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 58,649 करोड रुपये थी. स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंक हैं. इनमें से स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर सूचीबद्ध इकाइयां हैं. स्टेट बैंक का सकल एनपीए दिसंबर तिमाही में 8.57 प्रतिशत घटकर 61,991 करोड रुपये रह गया.
बैंक की कुल जमा राशि दिसंबर 2013 के अंत में 13.49 लाख करोड रुपये थी जो दिसंबर 2014 के अंत में 15.10 लाख करोड रुपये हो गयी. इसी दौरान बैंक का सकल ऋण कारोबार सात प्रतिशत बढकर 12.65 लाख करोड रुपये पर पहुंच गया. बैंक की अनुषंगी एसबीआई कार्ड्स एण्ढ पेमेंट सर्विसिज का शुद्ध मुनाफा 8.6 प्रतिशत बढकर 252 करोड रुपये हो गया.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त नौ माह की अवधि में 13.64 प्रतिशत बढकर 615 करोड रुपये हो गया. बैंक की एक और अनुषंगी एसबीआई कैपिटल मार्किट्स का शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढकर 212 करोड रुपये रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version