भारत पेट्रोलियम का तीसरी तिमाही मुनाफा 551.16 करोड रुपये

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 551.16 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. कंपनी को एलपीजी और केरोसिन की सरकार नियंत्रित कीमत पर बिक्री से हुये नुकसान की पूरी भरपाई हो जाने से कंपनी ने यह मुनाफा कमाया है. शेयर बाजारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 4:07 PM

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 551.16 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. कंपनी को एलपीजी और केरोसिन की सरकार नियंत्रित कीमत पर बिक्री से हुये नुकसान की पूरी भरपाई हो जाने से कंपनी ने यह मुनाफा कमाया है.

शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 1,088.94 करोड रुपये का घाटा हुआ था.पेट्रोलियम पदाथोर्ं की बिक्री करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी को सरकार ने नुकसान भरपाई के लिये 1,079.92 करोड रुपये का नकद भुगतान किया है. इसके अलावा कच्चे तेल का उत्पादन करने वाली कंपनियों ओएनजीसी, ऑयल ने भी उसे 2,332.88 करोड रुपये की सहायता दी है.

बीपीसीएल का रिफाइनरी मार्जिन 1.54 डालर प्रति बैरल रहा जबकि उसका सकल रिफाइनरी मार्जिन 1.76 डालर प्रति बैरल रहा.तीसरी तिमाही के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से कंपनी को पहले से खरीदे तेल पर 1,600 करोड रुपये का नुकसार भी उठाना पडा। दाम घटने से कंपनी का बिक्री कारोबार भी एक साल पहले जहां 64,767.62 करोड रुपये रहा था वहीं इस साल घटकर 57,914.51 करोड रुपये रह गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version