जनवरी में सोने के आयात में वृद्धि, 1.55 अरब डालर पर पहुंचा
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक द्वारा पाबंदियों में ढील दिए जाने से जनवरी में सोने का आयात 8.13 प्रतिशत बढकर 1.55 अरब डालर रहा. जनवरी, 2014 में 1.44 अरब डालर मूल्य के सोने का आयात किया गया था. सोना आयात बढने से चालू खाते का घाटा प्रभावित होता है. पिछले साल दिसंबर में सोने का […]
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक द्वारा पाबंदियों में ढील दिए जाने से जनवरी में सोने का आयात 8.13 प्रतिशत बढकर 1.55 अरब डालर रहा. जनवरी, 2014 में 1.44 अरब डालर मूल्य के सोने का आयात किया गया था. सोना आयात बढने से चालू खाते का घाटा प्रभावित होता है. पिछले साल दिसंबर में सोने का आयात 7.39 प्रतिशत बढकर 1.34 अरब डालर रहा था.
रिजर्व बैंक और सरकार ने कहा है कि चालू खाते के घाटे का स्तर आरामदायक स्थिति में है, लेकिन सोने का आयात बढने से उनके लिए नयी चिंता पैदा हो सकती है. पिछले साल 28 नवंबर को रिजर्व बैंक ने विवादास्पद 80:20 स्कीम समाप्त कर दी थी जिसके तहत आयातित सोने का कम से कम 20 प्रतिशत निर्यात करना अनिवार्य था.
आलोच्य माह के दौरान चालू खाते का घाटा 8.32 अरब डालर रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 9.45 अरब डालर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.