20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी निवेशकों का लाल कालीन पर स्‍वागत किया जाएगा : नरेंद्र मोदी

पुणे : आम बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक नीतियों में और अधिक सुधार का भरोसा दिया और उन्‍होंने कहा देश में निवेशकों, खासकर बाहरी निवेशकों का लाल कालीन पर स्वागत किया जाएगा.मोदी ने वैश्विक निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि वे देश में बड़ी संख्या में […]

पुणे : आम बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक नीतियों में और अधिक सुधार का भरोसा दिया और उन्‍होंने कहा देश में निवेशकों, खासकर बाहरी निवेशकों का लाल कालीन पर स्वागत किया जाएगा.मोदी ने वैश्विक निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि वे देश में बड़ी संख्या में प्रतिभावान युवा शक्ति का फायदा उठा सकते हैं. प्रधानमंत्री चाकन में अमेरिकी इंजीनियरिंग कंपनी जीई की एक नयी विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन कर रहे थे.
प्रधानमंत्री ने कहा ‘मैं उन सभी लोगों को आमंत्रित करता हूं, जो हमारे देश के आर्थिक विकास में भागीदार बनना चाहते हैं और हमारे युवकों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने में सहायक बनना चाहते हैं.निवेशकों की वृद्धि से हमारी वृद्धि भी जुड़ी हुई है.’
मोदी ने कंपनी जगत के चुनिंदा लोगों की सभा का संबोधित करते हुए कहा ‘यह विश्व में प्रतिस्पर्धा का युग है.
मैं दुनियाभर की कंपनियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत ऐसी जगह है जहां वह ऐसी प्रतिभायें पाएंगे, जो उन्हें बहुत ही प्रतिस्पर्धी सामान बनाने में मदद करेगी.’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत विनिर्माण क्षेत्र में और आगे बढ़ना चाहता है. उन्होंने कहा ‘देश में विनिर्माण की अपार संभावनायें है और हमें युवा आबादी का लाभ भी है.’
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार रेलवे क्षेत्र का विकास देखना चाहती है क्योंकि इसे भारतीय अर्थव्यवस्था की बड़ी ताकत बनाया जा सकता है. मोदी ने कहा ‘हम चाहते हैं कि भारत में रेलवे क्षेत्र का विकास हो, इसमें और अधिक प्रौद्योगिकी आये, इसको गति मिले और यह भारतीय अर्थवस्था को और अधिक गति देने वाली शक्ति बने.’
महाराष्‍ट्र में पुणे के चाकन में जनरल इलेक्‍ट्रिक मल्‍टी मॉडल परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विदेशी निवेशकों के लिए देश में निवेश की संभावना पर बल दिया.
नरेंद्र मोदी ने निवेशकों से कहा कि भारत विकास के लिए असीम अवसरों की पेशकश करता है, यहां आइये और निवेश कीजिये. प्रधानमंत्री ने बताया कि जीडीपी की 7.4 फीसदी विकास दर के साथ भारत, विश्व में सब से तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में शुमार हो चुका है.प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास निवेश आकर्षित करने के लिए नीतियों को सुस्पष्ट बनाना है. इसके साथ आतिथ्य उद्योग में मंजूरियों की संख्या को 110 से घटाकर 20 पर लाए जाने की जरूरत है.
जहाज उद्योग में विकास के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जहाज निर्माण क्षेत्र में अपार अवसर प्रदान करता है. प्रधानमंत्री ने देश में जहाजों का निर्माण करने के लिए अमेरिकी कंपनी जीई को आमांत्रित किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी नीतियों में सुस्पष्टता सुनिश्चित की है और वह इस बात पर पूरा ध्यान दे रही है कि भारत में कारोबार करना आसान हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत विनिर्माण क्षेत्र में और आगे बढ़ना चाहता है. उन्होंने कहा ‘देश में विनिर्माण की अपार संभावनायें है और हमें युवा आबादी का लाभ भी है.’
जीई का कारखाना पुणे के चाकन औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया गया है और यह मल्टी मॉडल विनिर्माण परियोजना है.
प्रधानमंत्री ने कहा सरकार रेलवे क्षेत्र का विकास देखना चाहती है क्योंकि इसे भारतीय अर्थव्यवस्था की बड़ी ताकत बनाया जा सकता है. नरेंद्र मोदी ने कहा ‘हम चाहते हैं कि भारत में रेलवे क्षेत्र का विकास हो, इसमें और अधिक प्रौद्योगिकी आये, इसको गति मिले और यह भारतीय अर्थवस्था को और अधिक गति देने वाली शक्ति बने.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें