20 प्रतिशत बढ़ा तीसरी तिमाही में HDFC बैंक का शुद्ध लाभ

मुंबई: भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की ऋणदाताकंपनी एचडीएफसी बैंक लिमिटेड कोब्याज से होने वाली आय बढने के कारण दिसंबर 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान 2,794.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पूर्व साल की इसी तिमाही से 20 प्रतिशत अधिक है. एचडीएफसी ने यह जानकारी बंबई शेयर बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 1:07 PM
मुंबई: भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की ऋणदाताकंपनी एचडीएफसी बैंक लिमिटेड कोब्याज से होने वाली आय बढने के कारण दिसंबर 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान 2,794.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पूर्व साल की इसी तिमाही से 20 प्रतिशत अधिक है.
एचडीएफसी ने यह जानकारी बंबई शेयर बाजार को दी. इससे पूर्व साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2,325.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 14,930.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पूर्व साल की इसी तिमाही में 12,738.95 करोड़ रुपये थी.
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित संपत्ति घटकर 0.26 प्रतिशत पर पहुंच गयी, जो इससे पूर्व साल की समान तिमाही में 0.3 प्रतिशत पर थी.
उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरुआत में बैंक के प्रवर्तकों ने अपनी 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी, जबकि अमेरिकी डिपाजिटरी रिसीट (एडीआर) जारी करके एवं संस्थागत नियोजकों को भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध शेयर देकर करीब 10,000 करोड रपये की राशि जुटायी थी.
साथ ही बैंक ने 8.6 करोड़ नये शेयर भी जारी किये थे.शनिवार को अक्‍टूबर -दिसंबर की तिमाही के लिए आए परिणाम घोषित किया गया.मुंबई आधारित इस कंपनी का पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,325.70 करोड रुपये था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version