मुद्रास्फीति आंकडों, एफआईआई के रुख से तय होगी बाजार की दिशा
नयी दिल्ली: छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले आगामी सप्ताह में घरेलू आर्थिक आंकडे और विदेशी निवेशकों का निवेश का रख बाजार में कारोबार की दिशा निर्धारित करेगा. विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. शुक्रवार को सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र […]
नयी दिल्ली: छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले आगामी सप्ताह में घरेलू आर्थिक आंकडे और विदेशी निवेशकों का निवेश का रख बाजार में कारोबार की दिशा निर्धारित करेगा. विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे.
शुक्रवार को सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान लाभ दर्ज हुआ. ऐसे में माना जा रहा है कि बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिलेगी. सोमवार को एचडीएफसी बैंक व ओएनजीसी के शेयरों पर उनके तिमाही नतीजों का असर दिखेगा. इन कंपनियों के तिमाही नतीजे शनिवार को आए हैं.
इस सप्ताह बाजार के लिए अगली उत्प्रेरक घटना जनवरी के लिए थोक बिक्री मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकडे होंगे जिसे सोमवार को जारी किया जायेगा. बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, आगे वैश्विक संकेत और आर्थिक घटनाक्रम बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे. बजट की घोषणाओं से पहले हमें बाजार में उतार चढाव रहने की संभावना दिखती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.