18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफा वसूली के कारण सपाट रहा बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली बढत

मुंबई : बाजार में आज सुबह दिखी तेजी दोपहर बाद सुस्ती में तब्दील हो गयी और बाजार लगभग सपाट रहा. सेंसेक्स 35 अंक चढ कर 2913 अंक पर और निफ्टी 3.85 अंक चढ कर 8809 अंक पर बंद हुआ. आखिरी घंटों में आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली.आज बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस, […]

मुंबई : बाजार में आज सुबह दिखी तेजी दोपहर बाद सुस्ती में तब्दील हो गयी और बाजार लगभग सपाट रहा. सेंसेक्स 35 अंक चढ कर 2913 अंक पर और निफ्टी 3.85 अंक चढ कर 8809 अंक पर बंद हुआ. आखिरी घंटों में आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली.आज बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पॉवर और ऑटो शेयर शुस्त रहे.

बाजार का सुबह का हाल

ब्लूचिप कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों और बजट से उम्मीदों के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 211 अंक मजबूत हो गया. इसके अलवा एशियाई बाजार में तेजी के रख से भी बंबई शेयर बाजार में तेजी आई.

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले चार कारोबारी सत्रों के दौरान 867.54 अंकों की बढोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 131.93 अंक अथवा 0.45 फीसद की तेजी के साथ 29,226.86 अंक पर पहुंच गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 34.90 अंक अथवा 0.40 फीसद सुधरकर 8,840.40 अंक पर पहुंच गया.बाजार विश्लेषकों ने बताया कि लूचिप कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों और बजट से उम्मीदों के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई.

मुख्य रूप से मिडकैप शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में मामूली खरीदारी देखी जा रही है. .मिडकैप शेयरों में सुजलॉन, धनुका अग्रोटेक, एचडीआईएल, पार्श्वनाथ डेवलपर्स और राजेश एक्सपोर्ट्स में 14.36-5.18 फीसदी की तेजी है. स्मॉलकैप शेयरों में इन्फिनाइट कॉम्प, तरंग प्रोजेक्ट्स, ट्री हाउस, सन फ्लैग आयरन और सारदा एनर्जी में 11.01-7.19 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
बाजार में रियल्टी शेयरों में 1.57 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.73 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल शेयरों में 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. बैंकिंग सेक्टर में भी 0.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. गिरने वाले शेयरों में हेल्थकेयर शेयरों में 0.53 फीसदी की गिरावट है और आईटी शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें