मुनाफा वसूली के कारण सपाट रहा बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली बढत
मुंबई : बाजार में आज सुबह दिखी तेजी दोपहर बाद सुस्ती में तब्दील हो गयी और बाजार लगभग सपाट रहा. सेंसेक्स 35 अंक चढ कर 2913 अंक पर और निफ्टी 3.85 अंक चढ कर 8809 अंक पर बंद हुआ. आखिरी घंटों में आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली.आज बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस, […]
मुंबई : बाजार में आज सुबह दिखी तेजी दोपहर बाद सुस्ती में तब्दील हो गयी और बाजार लगभग सपाट रहा. सेंसेक्स 35 अंक चढ कर 2913 अंक पर और निफ्टी 3.85 अंक चढ कर 8809 अंक पर बंद हुआ. आखिरी घंटों में आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली.आज बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पॉवर और ऑटो शेयर शुस्त रहे.
बाजार का सुबह का हाल
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले चार कारोबारी सत्रों के दौरान 867.54 अंकों की बढोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 131.93 अंक अथवा 0.45 फीसद की तेजी के साथ 29,226.86 अंक पर पहुंच गया.
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 34.90 अंक अथवा 0.40 फीसद सुधरकर 8,840.40 अंक पर पहुंच गया.बाजार विश्लेषकों ने बताया कि लूचिप कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों और बजट से उम्मीदों के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.