कोयला ब्लॉक की नीलामी का तीसरा दिन, सरकार को जोरदार बोली की उम्मीद
नयी दिल्ली : कोयला ब्लॉक की नीलामी के तीसरे दिन सरकार ने आज कि उसे कोयला ब्लाक के लिए और जोरदार बोली की उम्मीद है क्योंकि जिन खानों की पेशकश की गयी है उन्होंने उत्पादन शुरू कर दिया है.कोयला, बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, निश्चित तौर […]
नयी दिल्ली : कोयला ब्लॉक की नीलामी के तीसरे दिन सरकार ने आज कि उसे कोयला ब्लाक के लिए और जोरदार बोली की उम्मीद है क्योंकि जिन खानों की पेशकश की गयी है उन्होंने उत्पादन शुरू कर दिया है.कोयला, बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, निश्चित तौर पर इस बात की प्रशंसा होनी चाहिए कि जिन खानों की पेशकश हुई है उन खानों से उत्पादन हो रहा है.
इसलिए इन खानों के लिए और जोरदार बोली लगेगी क्योंकि हम अब हम उन खानों का रख करेंगे जहां से परिचालन आसान नहीं है या जो दूर-दराज के क्षेत्रों में हैं. आज जिन तीन खानों की पेशकश की गयी है उनमें मंडला नार्थ, मर्की मंगी-3 औरट्रांसदामोदर शामिल हैं.
सबसे अधिक 16 बोली ओडिशा के उत्कल सी कोयला ब्लॉक के लिए आयी. इस ब्लॉक के लिए जिंदल पावर, एस्सार पावर, सेसा स्टरलाइट और अडाणी पावर महाराष्ट्र से बोली मिली.एक अन्य ब्लॉक, छत्तीसगढ़ के गेयर पाल्मा 4-8 के लिए हिंडाल्को, जेएसपीएल, सेसा स्टरलाइट और बाल्को आदि 13 बोली प्राप्त हुईं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.