मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 200 अंक तक चढने के बाद नीचे उतरा और अंत में 41 अंक की बढोतरी के साथ 29,135.88 अंक पर बंद हुआ. यह इसका दो सप्ताह का उच्च स्तर है. यूनान के लिए ऋण सहायता को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत से पहले बाजार में सतर्कता का माहौल था.
ब्रोकरों ने कहा कि वृद्धि अनुकूल बजट तथा ब्याज दरों में और कटौती उम्मीद से बाजार को बल मिला. वैश्विक स्तर पर सभी की निगाह यूनान के वित्त मंत्री यानिस वारोउफकीस की ब्रुसेल्स में अपने यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्रियों के साथ सोमवार को होने वाली बैठक पर है. वैश्विक बाजार उम्मीद कर रहे हैं कि इस बारे में माह के अंत तक कोई समझौता हो जाएगा. यूनान का प्रोत्साहन पैकेज उसी समय समाप्त हो रहा है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29,325.35 अंक के दिन के उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली से 29,083.40 तक अंक गिर गया. हालांकि, एफएमसीजी, वाहन व बिजली कंपनियों के शेयरों में लाभ से अंत में सेंसेक्स 40.95 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढत के साथ 29,135.88 अंक पर बंद हुआ.
पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 908 अंक का लाभ दर्ज कर चुका है.वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 3.85 अंक या 0.04 प्रतिशत की नाम मात्र की बढत के साथ 8,809.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,793.40 से 8,870.10 अंक के बीच रहा.
सरकार के आज जारी आंकडों के अनुसार जनवरी माह की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर साढे पांच साल के निचले स्तर पर आ गई है. माह के दौरान यह शून्य से 0.39 प्रतिशत नीचे रही.
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी में सबसे अधिक 3.11 प्रतिशत का लाभ रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर भी 1.62 प्रतिशत की बढत में रहा. इसके अलावा टीसीएस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लि., सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब, गेल, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटा स्टील व टाटा मोटर्स में भी लाभ रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.