भारत-श्रीलंका तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग बढाने पर सहमत
नयी दिल्ली : भारत और श्रीलंका तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिये संभावना तलाशने पर आज सहमत हुए. भारत यात्रा पर आये श्रीलंका के बिजली मंत्री पताली चंपिका रानावाके की पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ मुलाकात के दौरान इस पर सहमति बनी. दोनों नेताओं ने तेल एवं गैस क्षेत्र में द्विपक्षीय […]
नयी दिल्ली : भारत और श्रीलंका तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिये संभावना तलाशने पर आज सहमत हुए. भारत यात्रा पर आये श्रीलंका के बिजली मंत्री पताली चंपिका रानावाके की पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ मुलाकात के दौरान इस पर सहमति बनी.
दोनों नेताओं ने तेल एवं गैस क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. सरकारी बयान के अनुसार, ‘दोनों मंत्रियों ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में दोनों देशों के बीच मौजूदा सहयोग की समीक्षा की. दोनों पक्ष इस क्षेत्र में संबंधों को बढाने के लिये संभावना तलाशे जाने पर सहमत हुए.’
इस बीच, ब्रिटेन के ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन मामलों की उपमंत्री बैरोनेस वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान से मिला और भारत एवं ब्रिटेन के बीच तेल एवं गैस क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.