23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट को लेकर भारी उम्मीदों से सेंसेक्स 3 सप्ताह के उच्च स्तर 29,320 पर

मुंबई : आगामी बजट को लेकर भारी उम्मीदों और ब्याज दर में कटौती के अनुमान के बीच शेयर बाजारों में आज लगातार छठे दिन तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184.38 अंक की बढत के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 184.38 अंक उपर 29,320.26 […]

मुंबई : आगामी बजट को लेकर भारी उम्मीदों और ब्याज दर में कटौती के अनुमान के बीच शेयर बाजारों में आज लगातार छठे दिन तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184.38 अंक की बढत के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 184.38 अंक उपर 29,320.26 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 29,411.32 अंक पर पहुंच गया था. छह सत्रों में सेंसेक्स 1,092.84 अंक मजबूत हो चुका है. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,808.90 अंक और 8,894.30 अंक के बीच उतार-चढाव दर्ज करने के बाद 59.75 अंक की बढत के साथ 8,869.10 अंक पर बंद हुआ.

ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों- टिकाउ उपभोक्ता सामान, बिजली, मशीनरी एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा. ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख से घरेलू बाजार की धारणा मजबूत हुई. बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और यूनान की अर्थव्यवस्था को लेकर तनाव घटने के अलावा आम बजट को लेकर सकारात्मक अनुमानों से बाजार में तेजी का माहौल रहा.’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मुद्रास्फीति में नरमी को देखते हुए आरबीआई द्वारा दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद से भी धारणा सकारात्मक हुई.

देश में सुधार प्रोत्साहन एवं आगामी बजट से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 105 अंक बढ गया.बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान 908.46 अंकों की बढोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 105.58 अंक अथवा 0.36 फीसद के और सुधार के साथ 29,241.56 अंक पर पहुंच गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 31.60 अंक अथवा 0.35 फीसद बढकर 8,840.95 अंक पर पहुंच गया.बाजार विश्लेषकों ने बताया कि देश में सुधार प्रोत्साहन एवं आगामी बजट से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, रीयल्टी, पूंजीगत सामान, बिजली, बैंक और स्वास्थ्य क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढाये जाने से सूचकांक में तेजी आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें