HYUNDAI ने VERNA का उन्नत संस्करण किया लांच, जानें कीमतें

नयी दिल्ली : वाहन बाजार में अपनी खोई हिस्सेदारी फिर से हासिल करने के उद्देश्य से हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने वरना का उन्नत संस्करण आज पेश किया. दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 7.74 लाख रुपये से 12.19 लाख रुपये के बीच है. होंडा की सिटी और मारुति सियाज से मुकाबला करने वाला यह मॉडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 3:31 PM

नयी दिल्ली : वाहन बाजार में अपनी खोई हिस्सेदारी फिर से हासिल करने के उद्देश्य से हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने वरना का उन्नत संस्करण आज पेश किया. दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 7.74 लाख रुपये से 12.19 लाख रुपये के बीच है. होंडा की सिटी और मारुति सियाज से मुकाबला करने वाला यह मॉडल डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण में उपलब्ध है.

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस सिओ ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘कंपनी के इस मॉडल से हुंदै के सेडान खंड में मजबूती आएगी.’ हुंदै पूरी दुनिया में वरना के करीब 23 लाख मॉडल कारें बेच चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version